पगलाए कुत्ते को ग्रामीणों ने घेर कर मार डाला, 90 लोगों से अधिक को काटकर किया था जख्मी

Published Date: 27-01-2023

बिहार: आरा के शिवगंज में ग्रामीणों ने एक पगलाए कुत्ते को घेरकर मार डाला । इस कुत्ते ने बुधवार से लेकर गुरुवार के बीच लगभग 90 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया था। उनमें से 50 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं पगलाए कुत्ते के आतंक से अनेक लोग भागदौड़ के दौरान गिरकर जख्मी हो गए हैं । घटना के संबंध में स्थानीय निवासी शिव शंकर दुबे बताते हैं कि शिवगंज बस स्टैंड, सदर अस्पताल रोड, तरी मोहल्ला, केजी रोड, बाबू बाजार में एक काले और ब्राउन रंग का देशी कुत्ता लोगों को काट रहा था । वह जिधर से निकलता उधर लोग डर कर भागने लगते, अनेक लोग तो गिरकर जख्मी हो गए और अधिकाश लोग उस कुत्ता के काटने से जख्मी हो गए। लगभग 50 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं अनेक लोग प्राइवेट नर्सिंग होम में भी इलाज कराएं। कुत्ता के काटने से अस्पताल में रेबीज वैक्सीन की भी किल्लत होने की बात बताई जा रही है। कुत्ता के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने अंततः उसे घेरकर पीट पीट कर मार डाला है। स्थानीय लोग दुखी होने की जगह राहत की सांस ले रहे हैं।

Related Posts

About The Author