कांग्रेस ने आज श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के अवसर पर एक मेगा रैली का आयोजन किया।
इस आयोजन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उपस्थिति में श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राहुल ने शहर में ताजा बर्फबारी के बीच यात्रा का समापन करते हुए राष्ट्रगान की धुन के बीच पंथाचौक स्थित शिविर स्थल पर ध्वजारोहण किया।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह पर रखी गई रैली में कांग्रेस नेतृत्व के अलावा, विपक्षी दलों के कई नेताओं ने इसमें शिरकत की हैं। इनमें द्रमुक, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, भाकपा, आरएसपी और आईयूएमएल के नेता शामिल हैं।
श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, “सालों से 8-10 किलोमीटर तक दौड़ता रहा हूं और ऐसा लगता था की यह यात्रा आसान होगी। किंतु कुछ सालो पहले कॉलेज में फुटबाल खेलते समय घुटने में लगी चोट इस यात्रा के दौरान फिर से उभरी और जो आसान लगता था वो बेहद मुश्किल हो गया।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ” इस यात्रा के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा, लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है. उसने मुझे गले लगाया और भाग गई। उसने लिखा, “मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है. मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं, मेरे और मेरे भविष्य के लिए।” और ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, “जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। और मैंने वहा कुछ बच्चे देखे वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। और तभी मैंने ये सोचा और निर्णय लिया की जब ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।”
राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं। भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं।”
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। और इस दौरान उन्होंने कहा कि, “आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा।”
कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, “ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई।”
इस अवसर पर एक संक्षिप्त संबोधन में राहुल ने 136 दिनों की पैदल यात्रा के दौरान ‘भारत यात्रियों’ द्वारा दर्शाए गए प्यार, लगाव और समर्थन के लिए उनका आभार जताया।