उड़ीसा में झारखंड के मुख्यमंत्री ने विजेता टीम को दी बधाई

Published Date: 30-01-2023

उड़ीसा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति कितना लगाव है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली । दि कलिंगा हॉकी स्टेडियम, भुवनेश्वर, ओडिशा में एफआईएच पुरुष विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता- 2023 में जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन के साथ विशेष तौर पर गए।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम भले ही इस प्रतियोगिता के खिताबी दौड़ से पहले बाहर हो चुकी थी, लेकिन ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल के साथ उन्होंने फाइनल मुकाबले में दोनों ही देशों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और रोमांचक मैच को देखा। इस अवसर पर ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बेहरा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने खिताब जीतने पर जर्मनी की टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने पुरुष विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता- 2023 के शानदार और सफल मेजबानी के लिए ओडिशा सरकार की तारीफ की । ज्ञात हो कि ओडिशा सरकार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पुरुष विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता देखने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया था।

Related Posts

About The Author