उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री का इलाज के दौरान मौत, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए

Published Date: 30-01-2023

उड़ीसा : उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नाबो दास इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। वहीं मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार नाबो दास बीजू जनता दल के एक वरिष्ठ नेता थे। वे झारसुगुड़ा से विधायक थे और अपने क्षेत्र में से अनेक बार विधायक चुने जा चुके हैं। उनकी अपनी क्षेत्र में अच्छी पकड़ बताई जा रही है। वहीं आज दोपहर को सुरक्षा में तैनात एसआई गोपालदास ने ब्रजराजनगर में गोली मारकर जख्मी कर दिया था ।उनको इलाज के लिए एअरलिफ्ट कर भुनेश्वर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना से उनके विधानसभा क्षेत्र झारसुगुड़ा सहित पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं।

Related Posts

About The Author