बिहार : बिहार में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। वार पलटवार का दौर चल रहा है। चुनावी माहौल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वे मर जाएंगे मगर भाजपा में नहीं जाएंगे। वहीं भाजपा के नेताओं ने भी हमला करते हुए कहा कि आपको बुला कौन रहा है। गौरतलब हो कि वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति घमासान मचा हुआ है। नेता पाला बदल रहे हैं। जूबानी जंग छिड़ा हुआ हैं और वार पलटवार हो रहा है ।इस कड़ी में दरभंगा में बिहार बीजेपी कार्यसमिति का सम्मेलन हुआ। जिसमें कार्यसमिति ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी कि वे आगामी चुनाव में दूसरे किसी दल से समझौता नहीं करेंगे ।जिसमें खासकर नीतीश जी की पार्टी जदयू भी शामिल है । इस घोषणा के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि देने के दौरान पत्रकारों से कहा कि वे मर जाएंगे पर वापस बीजेपी में नहीं जाएंगे। वहीं पलटवार करते हुए भाजपा के सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको बुलवा कौन रहा है। दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा दर्ज करा गया। उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया गया। अगर मैं समय रहते उनसे अलग नहीं होता तो ना जाने मेरे साथ क्या-क्या होता। उन्होंने कहा कि मैं सोच समझ कर ही गठबंधन से अलग हुआ हूं। इसे यूं ही जाने नहीं करने दूंगा। मैं आगे की रणनीति लेकर अलग हुआ हूं ।अब देखना है कि वार पलटवार और जुबानी जंग में बिहार की जनता किसको अपना आशीर्वाद देती है।
मर जाऊंगा बीजेपी में वापस नहीं जाऊंगा : नीतीश कुमार
Related Posts
राजनीतिक
केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी…मुख्यमंत्री का पदभार संभाला
राजनीतिक
वोटिंग से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, जिसकी दो पत्नी उसे हर साल देंगे दो लाख रुपए, प्रदेश अध्यक्ष ने किया समर्थन
राजनीतिक
पशुपतिनाथ पारस के इस्तीफे से बिहार में राजनीतिक हलचल: इंडिया गठबंधन में हो सकते हैं शामिल
राजनीतिक