19 किलो अबैध गांजा के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

Published Date: 31-01-2023

द फाइनेंस वर्ल्ड के समाचार पर होने लगा है असर

झारखंड: द फाइनेंस वर्ल्ड के समाचार का असर दिखने लगा है। पहले ही द फाइनेंस वर्ल्ड की रिपोर्ट में बताया गया था कि उड़ीसा से झारखंड बिहार और बंगाल में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस समाचार का असर यह रहा कि कुछ दिन पूर्व बड़ी मात्रा में गांजा के साथ अनेक लोग पकड़े गए थे। पुनः इस समाचार का असर देखने को मिला है। उड़ीसा के एक और झारखंड के एक तस्कर को 19 किलो गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा है। इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला के जादूगोड़ा थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने जानकारी दी ।
ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि सुचना मिली थी की एक ब्यक्ति गांजा लेकर उड़ीसा से गुडाबंदा आ रहा हैं। इसी दौरान चेकिंग के दौरान 19 किलो 700 ग्राम अबैध गांजा के साथ उड़ीसा के सनत सेठी और झारखंड के रूपक कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है। इस मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा,जादुगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा,आदि उपस्थित रहें। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर लाते हैं और झारखंड ,बिहार और बंगाल सहित जहां का कस्टमर मिले वहां सप्लाई कर देते हैं ।यह माल झारखंड के लिए ला रहे थे जो पकड़े गए हैं।

Related Posts

About The Author