झारखंड: धनबाद में दबंग रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की बुधवार सुबह करीब आठ बजे पीके राय काॅलेज गेट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे आधा दर्जन गोली मारी है। उपेंद्र सिंह अपनी बाइक से सुबह-सुबह अपने बेटे को पीछे बैठा कर गोविंदपुर में उसे उसके कॉलेज में छोड़ने आया था। जैसे ही उसका बेटा बाइक से उतरकर अंदर गया। पीछे से दो बाइक सवार ने उसकी पीठ पर गोली मार दी। उपेंद्र सिंह बाइक से उतर अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज के अंदर भागा मगर पीछे से ताबड़तोड़ चार से पांच गोलियां उपेंद्र सिंह पर चला दी गईं। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। गोली मारने के लिए दो शूटर आए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे बालू स्टील गेट से गोविंदपुर की ओर रास्ते से निकल गए।