झारखंड : चाईबासा पुलिस ने नक्सल क्षेत्र रिसर्च के दौरान आईईडी बम विस्फोट कर CRPF के जवानों को नुकसान पहुंचाने वाले दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं।इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस को बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि आईडी बम विस्फोट कर सीआरपीएफ जवानों को जख्मी करने वाले नक्सली गांव में आए हुए हैं। जिसपर कार्रवाई की गई है। सिंगीजारी में ब्लास्ट करने वाले नक्सली अजदबेड़ा गांव में छिपे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को बुड़न सिंह तामसोय और रघुनाथ तामसोय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, और इनकी निशानदेही पर आईईडी विस्फोट में उपयोग हुए वायर को भी बरामद किया गया है। वहीं आईडी बम ब्लास्ट में जख्मी हुए राकेश पाठक को रांची से एअरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। वे गुरुवार को नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट में जख्मी हो गए थे।