एम्स की कार में बिकता है दुध

बड़ी ही अजीब बिडंबना है । एक ओर तो सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने के तमाम दावे करती है ।वही देश के सबसे बड़ी नामी गिरामी स्वास्थय संस्था एम्स में एम्स के कार चालक एम्स को ही चूना लगा रहे हैं ।एम्स के कार चालक ड्यूटी समाप्त कर कार को अपने ही घर नहीं ले जाते बल्कि उस कार का अपने निजी कामों में प्रयोग करते हैं ।एम्स प्रशासन को इस बारे कई बार शिकायत भी की गईं हैं ।लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गईं हैं । कार चालक सुरेन्द्र कुमार अपने घर में कार रखता साथ है अपने रिश्तेदारों के साथ दूध के कारोबार में कार का दुप्रोग करता है । जिससे एम्स का हर माह हजारों-हजार रुपये का डीजल का खर्चा होता है ।एम्स प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया सरकारी सुबिधाओ का प्रयोग होना चाहिए न कि दुप्रोग लेकिन एम एस ऑफिस की अनदेखी के चलते कार चालक अपनी मनमानी करने में लगे है ।उनका कहना है कि एम्स नियम के मुताबिक कार चालक का मुख्य काम तो ये है कि एम एम ऑफिस से लेकर जो भी काम एम्स का हो वो करे लेकीन ये नही हो पा रहा है ।


एम्स में चल रही तमाम विभागों धांधली को लेकर नवजीवन वेलफेयर सोसाइटी का कहना है कि कार चालक प्रशासनिक कार का दुप्रोग कर रहा है ।इस बारे में एम्स के डायरेक्टर और एम एम अफसर को लिखित में शिकायत की है ।साथ ही इस मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है ।ताकि कड़ी कार्रवाई की जाए ।

Related Posts

About The Author