हिमाचल में बिहार के चार बच्चों की जलकर मौत

Published Date: 09-02-2023

बिहार से परिजनों के साथ गए थे हिमाचल , हो गए आग के शिकार

हिमाचल : बिहार के दरभंगा जिला के नंदापूरी गांव निवासी रमेश दास के 3 बच्चों सहित कुल 4 बच्चों की हिमाचल में जलकर मौत हो गई है । सभी बच्चे अपने परिजनों के साथ हिमाचल में रह रहे थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरभंगा जिला के नंदा पूरी गांव निवासी रमेश दास अपने परिवार के साथ हिमाचल के उपमंडल अंबा गांव में काम करने गए थे। वहां झोपड़ी नुमा घर में रह रहे थे। बीती रात बुधवार को अचानक झोपड़ी में आग लग गई । जिससे उनका 6 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, 7 वर्षीय गोलू कुमार और बेटी 14 वर्षीय नीतू के अलावे 17 वर्षीय कालिदास नामक बच्चे की जलकर मौत हो गई। इस अगलगी की सूचना पाकर हिमाचल प्रदेश के पुलिस पदाधिकारी आशीष पठानिया घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे। उनके साथ फायर बिग्रेड की टीम भी थी। जिससे झोपड़ी में लगे हुए आग को बुझाया गया और फैलने से भी रोका गया। झोपड़ी में से 6 वर्षीय शिवम कुमार ,7 वर्षीय गोलू कुमार, 14 वर्षीय नीतू कुमारी और 17 वर्षीय कालिदास का शव बरामद किया गया। सभी शवों का पंचनामा बनाकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वहीं पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

About The Author