बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

Published Date: 10-02-2023

तिलक समारोह से लौट रहे थे घर

बिहार: गोपालगंज में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है । मरने वाले में 2 पिकअप वैन और दो साइकिल सवार थे। पिकअप वैन सवार उत्तर प्रदेश से तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे। इस घटना से लड़की पक्ष के घर में मातम पसर गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र कालोपट्टी गांव निवासी रमेश पांडे की बेटी का विवाह उत्तर प्रदेश में तय हुआ था। इस संबंध में पांडे परिवार उत्तर प्रदेश में तिलक चढ़ा कर रात के समय पिकअप वैन से वापस घर लौट रहे थे। इस बीच गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के शिवपुर ओपी मिश्रा गांव के पास उनका पिकअप वैन अनियंत्रित होकर उलट गया। जिसकी चपेट में आकर फुलवारी प्रखंड के शिवपुर ओपी मिश्रा गांव निवासी साइकिल सवार 25 वर्षीय ओम प्रकाश और 23 वर्षीय रवि कुमार कुचल गए । इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथी ही पिकअप वैन पर सवार 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान और अमरजीत चौहान की भी मौत हो गई । भैंस सवार अन्य लोग जख्मी हो गए। उनका स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया है।इस घटना की सूचना गांव में पहुंचने पर पूरा गांव शोक में डूब गया। वही रमेश पांडे के घर मातम पसर गया है।

Related Posts

About The Author