एसआईटी के जांच में बिहार की महिला सिपाही की हत्या का हुआ खुलासा,निकला लव जिहाद

Published Date: 10-02-2023

द फाइनेंस वर्ल्ड की रिपोर्ट एक बार एक बार पुनः सत्य हुआ

बिहार: कटिहार में 21 वर्षीय महिला सिपाही प्रभाव भारती की हत्या लव जिहाद के लिए की गई थी। इसका खुलासा एसआईटी की जांच रिपोर्ट से हुआ है। यह जानकारी द फाइनैंशल वर्ल्ड ने पहले ही अपने रिपोर्ट में प्रकाशित कर दिया था जो बाद में सत्य साबित हुआ।
जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लखीसराय समाधान यात्रा की सुरक्षा में तैनात प्रभा भारती अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी ।तभी एन एच 18 पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में द फाइनेंसियल वर्ल्ड ने पूर्व प्रेमी मोहम्मद छोटू हसन पर हत्या का संदेह व्यक्त किया था। जिसमें बताया गया था कि प्रेम विरह में आकर हत्या करने की संभावना बताई गई थी। अब एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जांच आगे बढ़ी तब सारा मामला परत दर परत खुल गया। जांच में पता चला कि मोहम्मद छोटू हसन ने लव जेहाद के कारण प्रभा भारती की हत्या की है। इससे पूर्व छोटे नाम बदलकर प्रभाव भारती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। वह अपने को हिंदू बताता था और अपना नाम छोटू बता रहा है। जब प्रभा को इसकी असलियत पता चली तो वह ब्रेकअप कर अलग हो गई। इससे नाराज मोहम्मद छोटू हसन प्रभा भारती को परेशान करने लगा। वह अपने अंतरंग संबंधों के बनाए वीडियो को वायरल करने का धमकी देने लगा । इस बाबत प्रभा भारती ने थाने के साथ एसपी को भी जानकारी दी थी । जिसके आधार पर पुलिस ने मोहम्मद छोटू हसन के घर पर छापेमारी की थी। उस समय छोटू घर छोड़कर भाग निकला था। इस बीच प्रभा की हत्या हो गई। जांच में हत्या में शामिल 7 लोगों का नाम सामने आया है। जिसके आधार पर मोहम्मद छोटू हसन, कादिर ,मोनू ,दानिश, सज्जाद और डिगा यादव को नामजद अपराधी बनाया गया है । उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

Related Posts

About The Author