झारखंड के मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री ने की मूलाकात

Published Date: 11-02-2023

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने औपचारिक मुलाकात की । इस मौके पर उनके बीच विकास से जुड़े कई विषयों पर विचार- विमर्श हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, बिहार विधानसभा के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री बिहार श्याम रजक, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव इस मौके पर मौजूद थे।

कहने के लिए तो यह अनौपचारिक मुलाकात थी । लेकिन जानकार बताते हैं वर्ष 2024 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के समीक्षा की गई। उक्त नेताओं का मुख्य उद्देश्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को झारखंड से और केंद्र से दूर रखने की रणनीति बनाए जाने की समीक्षा की गई। नए समीकरण और वोट बैंक को मजबूत करना मुख्य उद्देश्य माना जा रहा है।

Related Posts

About The Author