सरयू स्नान के दौरान दो युवक डूबे

Published Date: 11-02-2023

उत्तर प्रदेश,अयोध्या,सरयू नदी में स्नान के दौरान दो युवक डूबे गय।दोनों सरयू नदी में प्रतिदिन स्नान करते थे । मंदिरों में दर्शन पूजन करने 3:30 बजे प्रातः गया थे। इस दौरान दोनों डूब गए। एक व्यक्ति की पहचान पियूष पांडे पुत्र राम सुंदर पांडे रामनगर निवासी पहाड़गंज के रूप में हुई पहचान। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।।डूबे हुए दोनों व्यक्तियों की सरयू नदी में तलाश की जा रही है।घटना अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू घाट का है।

Related Posts

About The Author