हरियाणा शिक्षा मंत्री ने छछरौली के ब्लाक समिति चेयरमैन राजकुमार को दी बधाई

Published Date: 13-02-2023
  • चेयरमैन के कार्यालय का किया उद्घाटन।

छछरौली/यमुनानगर, 13 फरवरी-बीडीपीओ कार्यालय छछरौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने शिरकत कर नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों सहित चेयरमैन राजकुमार को शुभकामनाएं व बधाई दी और उनके कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
शिक्षा मंत्री ने नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति सदस्यों को फूल माला पहनाकर बधाई दी और कहा कि सभी ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच, वाइस चेयरमैन, चेयरमैन मिलजुल कर विकास के कार्य करें। गांव के विकास कार्यों का अधिकतम काम सरपंचों के माध्यम से ही होता है। पंचायतों में सरकार द्वारा आबादी के हिसाब से सीधा पैसा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, ब्लॉक समिति प्रतापनगर के वाईस चेयरमैन संजीव कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, महामंत्री जगदीश धीमान, गुलशन अरोड़ा, बिरम सिंह, विरेन्द्र सिंह गुलाबगढ़, कैलाश चंद शर्मा, छछरौली के सरपंच संजीव कुमार, खंड विकास पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, भाजपा नेता, कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Related Posts

About The Author