यूपी के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर बम होने की सूचना निकली गलत

यूपी :लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के आवास के बाहर बम होने की सूचना गलत निकली है । मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता और अर्धसैनिक बलों ने पूरे आवास के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी ली। लेकिन वहां बम नहीं मिला।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर दिल्ली मुख्यालय से उत्तर प्रदेश प्रशासन को सूचना दी गई थी। एक फोन आया था जिसमें बताया गया कि लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के आवास के पास बम लगाया गया है और उसे विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा । सूचना के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन अलड मोड में आ गया और आनन-फानन में मुख्यमंत्री आवास और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी की गई । वहां जिला पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और बम निरोधक दस्ता के द्वारा तलाशी ली गई। लेकिन किसी तरह का विस्फोटक सामान बरामद नहीं हुआ । वहीं जिला प्रशासन ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद सतर्कता बरतते हुए तलाशी अभियान चलाया गया है। अब फोन से सूचना देने वाली की पहचान की जा रही है। फर्जी सूचना देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

About The Author