आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से माननीय राज्यपाल ने किया भेंट

Published Date: 18-02-2023

झारखंड :माननीय राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन आज राज भवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गये एवं वहाँ भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहाँ उनके वंशजों से भेंट भी की। इसके पूर्व राज्यपाल महोदय के खूँटी आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सखी मण्डल की दीदियों द्वारा स्वागत किया गया।
राज्यपाल महोदय ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 1875 ई० में हुआ और वे 1900 ई० में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम सभी को स्वतंत्र भारत का नागरिक कहलाने का गौरव प्राप्त है और आज हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग बहुत सीधे-साधे व भोले-भाले हैं और उनके हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहूँगा।

Related Posts

About The Author