दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स : एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और  विवेक अग्निहोत्री की ‘कश्मीर फाइल्स’ को मिला फिल्म ऑफ द ईयर का खिताब

Published Date: 21-02-2023

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 मुंबई में सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दादा साहेब टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिला है। वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी’ की एक्ट्रेस आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है।

साथ ही बेस्ट फिल्म: द कश्मीर फाइल्स, बेस्ट डायरेक्टर: आर बाल्की (‘चुप’), बेस्ट एक्टर: रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र), मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा), बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मनीष पॉल जुगजुग जियो, फिल्मों में बेहतरीन योगदान का अवॉर्ड, बेस्ट वेब सीरीज: रेखा (रुद्र):, द एज ऑफ डार्कनेस क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: वरुण धवन (भेड़िया), फिल्म ऑफ द ईयर: आरआरआर, टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: अनुपमा, मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर: अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स), टेलीविजन सीरीज़ में बेस्ट एक्टर: ज़ैन इमाम (फ़ना- इश्क में मरजावां), टेलीविज़न सीरीज़ में बेस्ट एक्ट्रेस: तेजस्वी प्रकाश (नागिन), बेस्ट मेल सिंगर: सचेत टंडन (मैय्या मैनु), बेस्ट फीमेल सिंगर: नीति मोहन (मेरी जान), बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: पीएस विनोद (विक्रम वेधा), संगीत में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवॉर्ड: हरिहरन को मिला है।

Related Posts

About The Author