झारखंड के मदरसा में मौलाना करता था बच्चों के साथ यौन शोषण

Published Date: 21-02-2023

*विरोध करने पर मौलाना ने अपने समर्थकों के साथ परिजनों की पिटाई

झारखण्ड : गढ़वा जिले के नगरउंटारी थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव स्थित दारुल उलूम समसिया मदरसा में बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है।आरोप मदरसे में तालीम देनेवाले मौलवी पर लगा है। मौलवी समीरुद्दीन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।इसका खुलासा मदरसे में तालीम (शिक्षा) ले रहे बच्चों ने किया है। पीड़ित बच्चे के परिजन जब अपना विरोध जताने मदरसा पहुंचे तो मौलवियों ने समर्थकों के साथ उनकी पिटाई कर दी । इससे नाराज पीड़ित और परिजन थाना पहुंच मौलवी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस खुलासा से मौलवी फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक कोईंदी के मदरसे में 50 बच्चे तालीम लेते हैं।इधर घटना से आक्रोशित बच्चे के परिजनों ने सोमवार को मदरसा पहुंच कर मौलवी से बातचीत की।परिजनों के मुताबिक उन्हें देखते ही मौलवी समीरूद्दीन भड़क गया और उसने गांव से अपने कुछ समर्थक ग्रामीणों को बुला लिया। उसने समर्थक ग्रामीणों के साथ उनलोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान शिकायत लेकर पहुंचे सभी परिजनों का हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। पीड़ितों ने इसकी सूचना नगरउंटारी थाना पुलिस दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोईंदी मदरसा पहुंचव मामले की जानकारी ली। पुलिस पढ़ने वाले आधा दर्जन बच्चों को वहां से लेकर थाना लौटी। पीड़ित बच्चों ने थाने में पुलिस को पूरी बात बताई। एक बच्चे ने पुलिस को मौलवी द्वारा इसके पहले भी ऐसा काम किये जाने की जानकारी दी।परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के बाद मौलवी फरार हो गया है। इस घटना से पीड़ित परिजनों के परिवार में आक्रोश व्याप्त है।

Related Posts

About The Author