पुलिस जांच में जुटी फिल्मी कलाकारों के प्रचार से था प्रभावित मृतक
बिहार: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान को अक्सर टीवी पर ऑनलाइन गेम खेलने का प्रचार करते हुए देखते होंगे। जिसमें वे कहते है कि 10 मिनट में सब हो जाएगा । सांप सीढ़ी, लूडो खेले और लाखों रुपया पाइए। जबकि जुआ खेलना और खिलाना कानूनन अपराध है । इसके बाद भी इस तरह के प्रचार खुलेआम भारतीय टीवी पर किया जा रहा है। जिसका बुरे परिणाम गाहे-बगाहे देखने को मिल जाता है। इसी तरह के प्रचार से प्रभावित होकर बिहार शरीफ के इंडसइंड बैंक शाखा प्रबंधक 26 वर्षीय विनय कुमार सिंह ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। विनय को ऑनलाइन लूडो खेलने का लत था। जिसमें विनय द्वारा लाखों रुपया हार जाने की बात कही जा रही है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के मंगराव गांव निवासी गौरव सिंह के इकलौते पुत्र 26 वर्षीय विनय कुमार सिंह बिहार शरीफ में इंडसइंड बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। वे नवादा स्थित हनुमान नगर मोहल्ला के पिंटू सिंह के किराए के मकान में रह रहे थे। 19 फरवरी की सुबह अपने रूम पार्टनर समीर से मॉर्निंग वॉक करने की बात कह कर निकले थे ।लेकिन वापस लौट के नहीं आए। दो दिन के बाद उनका शव बिहारशरीफ रेलवे लाइन में कटा हुआ पाया गया। इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विनय कुमार सिंह को ऑनलाइन लूडो नामक जुआ खेलने की लत थी। वे लूडो बहुत ज्यादा खेलते थे । संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि विनय जुआ में बहुत अधिक रुपए हार गए थे। इसलिए उन्होंने आत्महत्या की होगी । वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विनय कुमार सिंह के खाता से 10 दिन के अंदर बहुत अधिक रुपयों का ट्रांजैक्शन हुआ है। जिसमें ऑनलाइन गेम लूडो पर दांव पर लगाए गए हैं। उनके बैंक अकाउंट की जांच कर रहे हैं । तब इससे खुलासा होगा की लूडो नामक जुआ में कितने रुपए हार चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि 2022 से लेकर अब तक मृतक की बहन और पिता के द्वारा भी उनके खाता से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है। इस संबंध में जांच की जा रही है। विनय कुमार सिंह ने बैंक के खातों से कितने रुपए का ट्रांजैक्शन कहां कहां किया है । उस में क्या गड़बड़ी है तभी जाकर सही नतीजे पर पहुंचा जा सकता है फिलहाल जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे आत्महत्या और हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं।