दिल्ली सड़क हादसे में 4 की मौत

Published Date: 25-02-2023

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई।सेन्ट्रल दिल्ली आनंद पर्वत थाना इलाके में जखीरा के पास एक ट्रक पलटने से उसके नीचे कई मजदूर दब गए, जिसमें से चार की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार उनकी पहचान रमेश, सोनम, कल्लू और 4 साल के बच्चे अनुज के रूप में हुई है, जबकि 5 वां शख्स घायल हुआ है, उसकी पहचान मोतीलाल के रूप में हुई है। उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।रमेश और सोनम पति-पत्नी थे। कल्लू और अनुज पिता पुत्र थे। सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात डेढ़ बजे के लगभग पीसीआर कॉल मिली थी। आनंद पर्वत के गली नंबर 10 में ट्रक पलट गया है, जिसमें चार पांच लोग फंसे हुए हैं। जब पुलिस टीम मौके पहुंची तो देखा कि रोहतक रोड पर एमसीडी का ट्रक पलटा हुआ है। क्रेन की मदद से उसे हटाया गया। जो लोग उसके अंदर फंसे हुए थे, उनको निकाला गया। 3 की मौके पर ही मौत हो गई थी।गम्भीर रूप से घायल टिल्लू को जीवन माला हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले 30 साल के रमेश, उनकी पत्नी सोनम, टिल्लू और उसके 4 साल के बेटे अनुज के रूप में हुई है। यह सभी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं। इस घटना में ऐसा लग रहा है कि ट्रक का ड्राइवर भी घायल हुआ है, लेकिन मौके पर वह नहीं मिला। सभी की बॉडी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया गया है। मोती नाम के मजदूर के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जांच में पता चला कि गली नंबर 10 की तरफ से एमसीडी का ट्रक आ रहा था। बैलेंस बिगडऩे से वह मेन रोड पर पलट गया।

Related Posts

About The Author