भाजपा के कार्यक्रम से लौट रहे वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त ,15 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने मृतक परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा

मध्य प्रदेश: रीवा और सीधी जिले के बीच भीषण हादसा हो गया है। यहां तीन बसें दुर्घटना का शिकार हो गईं, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं।घायलों को रीवा और सीधी अस्पताल भेजा गया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात एक बजे रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे। सीएम ने घायलों से मुलाकात की और परिजनों का ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को दस दस लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से भाजपा समर्थक बसों पर सवार होकर सीधी लौट रहे थे। तभी रीवा और सीधी के पास 3 बस आपस में एक साथ टकरा गए।

सीएम ने राहत राशि किया ऐलान
मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले के परिजन को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। घायलों को 2-2 लाख रुपए और मामूली घायलों को 1-1 लाखों रुपए देने का ऐलान किया ।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना में दुख व्यक्त किया है और घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मृतकों के नाम

मृतकों में गिरीराज शरण जैयसवाल पिता उदयभान जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी कतरवार थाना मझौली हाल पता बालक छात्रावास अधीक्षक लुरभुटी तहसील कुसमी, राजकुमारी कोल पति छोटेलाल कोल उम्र 55 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन, चूणामणि कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 45 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन, मूलचंद रावत पिता आनंद रावत उम्र 20 वर्ष निवासी बगैहा थाना जमोड़ी, लाल कुमार रावत पिता रामलाल रावत उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 बगैहा थाना जमोड़ीहै। सरदार कोल पिता मँझिला कोल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गाँधी ग्राम थाना जमोड़ी, मनऊ कोल पिता छोट्टा कोल उम्र 60 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन, कुमरिया रावत पति मुन्ना रावत उम्र 49 वर्ष निवासी निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन, रामराज रावत पिता वैशाखू रावत उम्र 30 वर्ष निवासी पड़खुड़ी थाना जमोड़ी व वजमुना कोल पिता मुडिया कोल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बाघड़ थाना रामपुर नैकिन शामिल हैं।

Related Posts

About The Author