यूपी में दंपत्ति तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

Published Date: 27-02-2023

यूपी में दंपत्ति तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

यूपी: मथुरा में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) ने राया पुलिस और एसओजी टीम के साथ छापेमारी कर दंपति तस्कर को गिरफ्तार किया है । उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। गांजा घर में बने मंदिर के तहखाने में छुपा कर रखी गई थी। वहीं एक तस्कर फरार हो गया।
इस संबंध में एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने प्रेस को बताया है कि आगरा जोन की एएनटीएफ ने एसओजी और राया पुलिस को साथ पडरारी गांव में गांजा तस्कर तेजवीर सिंह के मकान पर छापा मारा। इस दौरान टीम को मकान में बने मंदिर के नीचे बनाए तहखाने में 350 किलो गांजा बरामद हुआ है। तलाशी में तस्करी में शामिल दंपती से 1.70 लाख रुपये, 5.50 लाख रुपये के जेवरात, एक कार और बाइक बरामद हुई है। इनका साथी किशनपाल निवासी दरबै फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी की कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। साथ ही इसे शह देने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। गांव में गांजा की खेप आने की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम को मिली थी। टीम ने पांच दिन पडरारी गांव में बिताए। इसके बाद गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध एनडीपी एक्ट 20 और 21 के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Posts

About The Author