कर्नाटक में प्रधानमंत्री ने शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

Published Date: 27-02-2023

*450 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट का ऊपरी हिस्सा कमल के फूल की तरह है डिजाइन

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। 450 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट का ऊपरी हिस्सा कमल के फूल की तरह डिजाइन किया गया है। मोदी ने इसके अलावा शिवमोगा में 3,600 करोड़ और बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री मोदी ने बेलगावी में रोड शो किया तो सड़क के दोनों तरफ मौजूद समर्थकों ने उन पर फूल बरसाए।


प्रधानमंत्री मोदी के कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कर रही है। पीएम मोदी ने भारत में तेजी से बढ़ते विमानन उद्योग पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले आम नागरिकों को हवाई जहाज से यात्रा करने में समर्थ होना चाहिए और इसे मैं संभव होता देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ‘एअरू इंडिया’ की पहचान घोटालों के लिए होती थी, घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी, लेकिन आज ‘एअर इंडियया’ भारत के नए सामर्थ्य के रूप ऊमें विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। येदियुरप्पा का आज 80वां जन्मदिन है। मोदी ने मंच पर उनके सम्मान में दो बार हाथ जोड़े और झुककर उनका अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में पहुंचे लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करा येदुरप्पा के बर्थडे  का विश कराया। प्रधानमंत्री ने मंच से येदुरप्पा के जन्मदिवस के बहाने लोगों को बता दिया आज भी उनकी नजर में पहले की भांति सम्मान है।भले ही येदुरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगे। इससे उनके सम्मान पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। गौरतलब हो कि येदुरप्पा लिंगायत समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं ।आज भी उनके अपने समाज में बहुत ज्यादा हैं। 

Related Posts

About The Author