बिहार सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर

Published Date: 28-02-2023

बिहार : नालंदा जिले के मानपुर गांव के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान ग्रामीण राजेंद्र शर्मा (55 वर्ष), उत्तम यादव (35 वर्ष) एवं एक अन्य रिश्तेदार मेहुस निवासी उपेंद्र यादव के रूप में की गई है।सभी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनबीघा गांव के रहने वाल थे। अनेक लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया गया कि शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी दिलीप यादव की बेटी की शादी होनी थी। इसी को लेकर गांव के लोग सोमवार को नालंदा में तिलक फलदान के लिए गए थे। तिलक फलदान देकर सभी लोग देर रात लौट रहे थे। तभी हाइवा और सिटी राइड मिनी बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमें राजेंद्र शर्मा (55 वर्ष), उत्तम यादव (35 वर्ष) एवं एक अन्य रिश्तेदार मेहुस निवासी उपेंद्र यादव है। घटना के बाद पुलिस के द्वारा मौके से लाश को बरामद करते हुए नालंदा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पहुंचाया गया है। परिवारवालों को सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना के बाद यादव परिवार सहित परिजनों में मातम पसर गया है ।उनके साथ गांव के लोग भी दुख ही दिखे।

Related Posts

About The Author