झारखंड में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान

Published Date: 28-02-2023

घर में पसरा मातम

झारखंड: गढ़वा जिले में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।मृतक प्रेमी युवक की पहचान गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के रामबाण भुरूवा निवासी ललन बैठा के पुत्र नंदलाल बैठा के रूप में हुई है। वहीं मृतका युवती की पहचान उंटारी रोड थाना क्षेत्र के गौरलेटा गांव निवासी राकेश बैठा की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।इस आत्महत्या की वजह बताई जा रही कि उन दोनों के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था।
परिजनों का शादी से इंकार करना इस प्रेमी युगल को इतना नागवार गुजरा कि दोनों ने ख़ौफ़नाक कदम उठाते हुए ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनो प्रेमी प्रेमिका का क्षत-विक्षत शव उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपध्याय रेल डिवीजन के उंटारी रेलवे स्टेशन और करकट्टा स्टेशन के बीच पोल संख्या 331/24 के पास रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ।
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना के बाद उंटारी रोड थाना की पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा। दोनों मृतक प्रेमी युगल के परिजनों को भी पुलिस ने घटना की सूचना दी।
इस आत्महत्या की खबर के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Posts

About The Author