मारा गया कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा

Published Date: 28-02-2023

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने टारगेट किलिंग करने वाले आतंकवादियों को खोज खोज कर जहन्नम में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इस वर्ष टारगेट किलिंग के शिकार हुए संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है। मारा गया आतंकवादी संजय शर्मा की टारगेट किलिंग में शामिल था। गौरतलब हो कि विगत वर्ष आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग के तहत जम्मू कश्मीर में 18 लोगों की हत्या कर दी थी। हत्या करने से पहले आतंकवादी लोगों के नाम जाति और धर्म पूछकर दिनदहाड़े गोली मारकर भाग जाते थे । जिसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी बहुत गंभीर थी। जिसके तहत सेना को खुली छूट दी गई थी कि टारगेट किलिंग करने वाले आतंकवादियों को ढूंढ कर जहन्नम पहुंचाए। जिसके तहत दर्जनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इसी कड़ी में आज एक और आतंकवादी मारा गया । वही सुरक्षाबलों ने उस आतंकवादी के साथियों की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

Related Posts

About The Author