झारखंड : जमशेदपुर स्थित सेल्स टैक्स विभाग के जमशेदपुर डिवीजन के क्लर्क सुबोध सिंह को झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सुबोध सिंह किसी कारोबारी से गोश्त की डिमांड कर रहे थे।सौदेबाजी भी रहे थे। कारोबारी ने घूस देने के बजाय एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया और उसको पकड़वाने में मदद की। बताया जाता है कि एस की टीम सुबह से ही सेल टैक्स ऑफिस पर धा बोल दी थी।
सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क सुबोध सिंह को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है।इस मामले में एक व्यापारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि उससे सर्टीफिकेट के नाम पर क्लर्क सुबोध सिंह 30 हजार रुपये की मांग कर रहा है। प्रारंभिक जांच में इसे सही पाया गया। मंगलवार को एसीबी की टीम ने सुबोध सिंह को रंगे हाथों पकड़ा और अपने साथ सोनारी स्थित कार्यालय ले ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।