आर्मी जवान का प्रेमिका के साथ वीडियो बनाने वाले चालक को जवान ने मारी गोली

Published Date: 06-03-2023
मध्य प्रदेश: रीवा में आर्मी जवान विकास तिवारी उर्फ बृजभूषण का प्रेमिका के साथ वीडियो बनाने वाले ट्रक चालक बृजेंद्र को जवान ने गोली मार का जख्मी कर दिया। गोली सीधे चालक की आंख में लगी है।उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जवान की गोली से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल  भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आर्मी का जवान विकास तिवारी छुट्टी पर अपने गांव आया था। बीच वह दोपहर में गंगेव के समीप हनुमान मंदिर गया। उसके साथ उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड भी थी। प्रेमी युगल बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पड़ोसी गांव का बृजेंद्र कोरी वहां पहुंच गया, जो पेशे से ड्राइवर है। उसने मंदिर से दूर जाकर बैठने को कहा, जिसके बाद जवान अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक से चला गया। इसी बीच ड्राइवर बृजेंद्र ने चोरी-छिपे मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया और वहां से निकल गया। इसी बीच किसी ने जवान को यह सूचना दे दी कि ट्रक ड्राइवर बृजेंद्र ने उन दोनों का वीडियो बना लिया है।तब जवान भड़क गया और अपनी स्कूटी से ट्रक का पीछा करने लगा। थोड़ी दूर जाकर उसने हाईवे पर लक्ष्मण ढाबा के पास उसे रोक लिया। फौजी ने ट्रक से ड्राइवर को नीचे उतारना चाहा, लेकिन जब वह नहीं उतरा तो दूसरी तरफ से ट्रक पर चढ़कर जवान ने ड्राइवर के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। उसने ड्राइवर को वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने जब वीडियो डिलीट नहीं किया तो फिर जवान ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली बृजेंद्र की आंख में लगी है।

Related Posts

About The Author