हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 5 मजदूरों की हुई मौत, चार जख्मी

Published Date: 07-03-2023

हिमाचल प्रदेश: धर्मपुरा में इनोवा कार की टक्कर से 5 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 4 मजदूर जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए धर्मपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही कार चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के संबंध में धरमपुर सोलन एसपी अजय कुमार राणा ने प्रेस को बताया है कि सोलम से परवानी की तरफ इनोवा कार तेज गति से जा रही थी। पडाव से थोड़ा आगे सुक्की जोहड़ी के पास कार चालक ने हाईवे किनारे पैदल चल रहे 9 मजदूरों को रौंद दिया। मजदूरों को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल मजदूरों को धर्मपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसमें बिहार चंपारण के निवासी गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पू निषाद, और यूपी इंद्रपुरी निवासी मोती लाल यादव एवं कुशीनगर निवासी सनी देओल की मौत हो गई। वही बिहार चंपारण के बाबू दिन, यूपी के आदित्य, अर्जुन राजभर और महेश राजभर जख्मी हो गए हैं। इनमें से एक जख्मी को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है । एसपी ने बताया कि मामला रफ ड्राइविंग का है।

Related Posts

About The Author