नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव से सीबीआई ने की पूछताछ

Published Date: 07-03-2023

बेटी ने दिया धमकी, पापा को कोई परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे

नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की टीम ने उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लगभग दो घंटे पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े कई अहम सवाल लालू यादव के सामने रखे। कहा जा रहा है कि लालू यादव की तबीयत खराब है, इसलिए पूछताछ में थोड़ा वक्त लगा है।
वहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनके पापा लालू प्रसाद यादव को परेशानी हुई तो वे दिल्ली की कुर्सी हिला कर रख देंगी।

दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर लालू यादव फिलहाल रह रहे हैं। यहीं पर पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारी दिल्ली में मीसा के घर पर पहुंचे।


गौरतलब हो कि इससे पहले सोमवार को ही सीबीआई की टीम ने पटना जाकर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इस दौरान राजद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम भी शामिल है। लालू यादव ने दिसंबर में सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। लंबे समय तक वहीं रहने के बाद वे दिल्ली लौटे हैं और अब मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं।
सीबीआई के इस ऐक्शन को आरजेडी ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो तंज कसते हुए कहा था कि सीबीआई को यहीं पर अपना दफ्तर खोल लेना चाहिए, क्योंकि उन्हें आने-जाने में समय लगता है।
इस मामले में कांग्रेस ने भी हमला बोला है और विपक्ष को डराने का आरोप लगाया है। यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भी राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई के पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की और विपक्ष को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस पर एकजुट होने की जरूरत है।
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में बीते साल 10 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में लालू यादव, राबड़ी देवी के अलावा 14 अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं। सीबीआई की ओर से दावा किया गया था कि राबड़ी देवी, मीसा भारती और लालू की एक अन्य बेटी हेमा यादव के नाम से डीड तैयार करके जमीनों का ट्रांसफर कराया गया था।
एजेंसी का आरोप है कि 1 लाख वर्ग फुट जमीन लालू यादव परिवार ने पटना में ले ली। इसके तहत उन्होंने मामूली रकम बेचने वाले लोगों को दी और नौकरी के बदले में जमीन हथिया ली। दूसरी ओर सीबीआई ने कोर्ट में अपने चार्ज शीट जमा करते हुए कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया है। साथ ही सभी आरोपी को 15 मार्च तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

Related Posts

About The Author