हंसमुख और जिंदादिल अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, बॉलीवुड शोक में डूबा

Published Date: 09-03-2023

मुंबई : बॉलीवुड में वर्ष 1983 में फिल्‍म ‘जाने भी दो यारो’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हंसमुख और जिंदादिल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 67 साल के थे। उन्‍होंने लोगों को होली की बधाई देते हुए कई तस्‍वीरें भी अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया था। इसके बाद अगले दिन ही उनके निधन की खबर आई। वे अपने मित्र के घर गुड़गांव होली मनाने आए थे। यहां उनको दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं गया।
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस ख़बर की पुष्टि की है। इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में है।
हंसमुख और जिंदादिल सतीश कौशिक ने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया था।
सतीश की फिल्‍मों में यादगार भूमिका में एक ‘मिस्‍टर इंडिया’ का कैलेंडर भी था। उन्‍होंने फिल्‍म ‘रूप का राजा चोरो ककी रानी’ फिल्‍म से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा था।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्‍मे सतीश कौशिक ने दिल्‍ली के किरोड़ीमल कॉलेज के ग्रेजुएशन किया था।
सतीश कौशिक को फिल्‍म ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ हास्‍ट अभिनेता का फिल्‍मफेयर आवार्ड भी मिला था।

अनुपम खेर ने अपने मित्र के लिए क्या लिखा??

अनुपम खेर ने लिखा, ‘जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया है।

Related Posts

About The Author