पश्चिम बंगाल : कोलकाता विधान नगर में अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर देश और विदेशों में लोगों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडा फोड़ किया है। उनके पास से नकद चार करोड़ रुपए, लाखों रुपए मूल्य के जेवरात, छह हाई एंड कार और अनेक दस्तावेज बरामद किया है।बिधान नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है ।
पुलिस के अनुसार बुधवार को न्यू टाउन स्थित दो फ्लैटों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी जप्त की गई थी वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यू टाउन स्थित दो फ्लैटों से करीब 3.82 करोड़ रुपए की नगदी सीज की गई है। कुल नगदी करीब चार करोड़ रुपए है ।जब कारों में दो जगुआर, लैंडरोवर शामिल है इतना ही नहीं छापे के दौरान पैसे गिनने की मशीन भी पाई गई है। साथ ही कम से कम 11 लग्जरी यानी कि करोड़ों रुपए की कीमत कलाई घड़ियां ,सोनी चांदी की अंगूठी चांदी के सिक्के, हीरे ,जवाहरात सहित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ एक आर्म्स भी जप्त किया गया है। ठगों का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। इसके लिए ठगों ने अनेको अवैध काल सेन्टर खोल रखे थे।