बी एस एफ ने बांग्लादेश बॉर्डर से ढाई किलो सोना जप्त किया

पश्चिम बंगाल : उत्तर 24 परगना जिला के बगदा थाना क्षेत्र भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के पास से बीएसएफ की 107 वीं के जवानों ने 23 सोने के बिस्कुट जप्त किया है। जिसका वजन 2 किलो 683. 08 ग्राम है। जिसका मूल्य एक करोड़ तिरालिस लाख 57 हजार 54 रुपया बताए गया है।जप्त सोने को बागदाह सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में बीएसएफ के अधिकारियों ने प्रेस को बताया है कि बगदाह थाना क्षेत्र स्थित भारत बांग्लादेश सीमा पर 107 वीं सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त पर थे। तब बांग्लादेश की ओर से एक व्यक्ति को भारतीय सीमा की ओर कटेरी तार के बाढ़ के पास पार करने का प्रयास करते हुए देखा । इस पर जवानों ने उस व्यक्ति को ललकारा तो वह व्यक्ति एक पैकेट वहां फैक कर बांग्लादेश की ओर भाग निकला। बीएसएफ के जवानों ने उस क्षेत्र की तलाशी ली तो ,फेंका हुआ पैकेट बरामद कर लिया गया। पाकिट खोलने पर उसके अंदर से 23 पीस सोने का बिस्कुट बरामद किया गया है । जिसका वजन 2 किलो 683.8 ग्राम है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। उस जप्त सोने का मूल्य एक करोड़ 43 लाख 57 हजार 54 रुपए है। उसे बागदाह सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

Related Posts

About The Author