के कविता महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर दिल्ली में धरना पर बैठी

नई दिल्ली : तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर धरना पर बैठी।वे विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की मांग कर रही है। उनके साथ 17 विपक्षी दलों के नेता भी रहे। जबकि कि कांग्रेस नेताओं ने इस धरने से दूरी बनाए रखा है।

के कविता ने कांग्रेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व केसी वेनुगोपाल से प्रतिनिधि भेजने का आग्रह किया था। इस धरने में सभी दलों के नेताओं की एक जुटता को विपक्षी एकता की दिशा में अहम कदम माना जा सकता है।
इधर, सूचना है कि पुलिस की ओर से धरना की अनुमति नहीं दी गई है। इस बारे में कविता का कहना है कि पहले अनुमति दे दी गई थी। अब इसे रद्द किया गया है जो गलत है। उन्होंने पुलिस से बात करने की बात कही है।उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों से महिला आरक्षण बिल के लिए संघर्ष चल रहा है। विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण होना चाहिए। हम इस विधेयक के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। यह भी कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनाव में महिला आरक्षण बिल का वादा किया था, लेकिन अब इस पर बात नहीं कर रही है।

Related Posts

About The Author