दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का सनसनीखेज खुलासा,बचपन में पिता ने किया था मेरा यौन शोषण

Published Date: 11-03-2023

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने अपने पिता को यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। स्वाति ने कहा- जब मैं बच्ची थी, तब पिता मेरा यौन शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।
वो घर आते थे, तो बहुत डर लगता था। मैं बहुत छोटी थी। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है। बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी।
स्वाति ने आगे कहा- मुझे अभी तक याद है। जब वो मुझे मारने पर आते थे, तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था। बहुत तड़प होती थी
मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है, तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है। तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जागृत होती है, जिसकी वजह से वो पूरा सिस्टम हिला पाता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी हैं, उनकी भी यही कहानी है। स्वाती ने कहा- ये घटना तब की है, जब मैं बहुत छोटी थी। जब मैं कक्षा 4 में पढ़ती थी, तब तक अपने पिता के साथ रही। तब तक ये काफी बार होता रहा।
ज्ञात हो कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष हैं। 2021 में स्वाति को लगातार तीसरी बार DCW का जिम्मा सौंपा गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा टीम को दूसरा टर्म देने के फैसले पर मुहर लगाई थी।
स्वाति 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं। हाल ही में स्वाति तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानून व्यवस्था का हाल जानने का दावा किया था।
स्वाति ने ट्वीट कर बताया था- देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थीं। तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की। जब उन्होंने उसे पकड़ा, तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा। मालीवाल ने आगे कहा कि भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
बताया गया था कि स्वाति को कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा था। घटना दिल्ली एम्स के पास की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बीजेपी ने इस स्ट्रिंग ऑपरेशन को लेकर सवाल खड़े किए थे।

Related Posts

About The Author