नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं विधायकों के मासिक वेतन में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें हर महीने वेतन के रूप में 90,000 रुपए मिलेंगे। इससे पहले दिल्ली के विधायकों को वेतन के रूप में 54 हजार रुपए मिलते थे। जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब तक दिल्ली के विधायकों को वेतन-भत्ते मिलाकर कुल 54 हजार रुपए मिलते थे, लेकिन अब उन्हें 90 हजार रुपए मिलेंगे।इसी तरह से दिल्ली के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अब तक 72 हजार रुपए प्रति माह मिलते थे, लेकिन अब हर माह वेतन के रूप में उनको 1.70 लाख रुपए दिए जाएंगे।
दिल्ली सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों के वेतन में 66% की वृद्धि
Related Posts
पूर्वी क्षेत्र, राज्य
झामुमो के गिरिडीह विधायक के बिगड़े बोल, झारखण्ड के पत्रकारों को पतलकार बोला
उत्तरी क्षेत्र, राज्य
सीएम विण्डों में आने वाली शिकायतों की प्रशासनिक सचिव हर माह करें मोनिटरिंग : हरियाणा मुख्य सचिव
पूर्वी क्षेत्र, राज्य
आंन लाईन मुर्गा मंगाना भारी पड़ा,साइबर अपराधियों ने 94,502 रुपए की ठगी कर ली
पूर्वी क्षेत्र, राज्य