असम: कार्बी आंगलोंग जिले में हीरोइन की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जप्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार दो करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त छापेमारी कर साबुन के डिब्बों में हीरोइन रखकर ले जा रहे तस्कर को पकड़ा गया। इस संबंध में बोकाजान अनुमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास ने प्रेस को बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर खटखाटी इलाके से नाकेबंदी कर दी। पूर्व की ओर से आ रहे एक वाहन को रोक कर तलाशी गई। पुलिस ने वाहन से साबुन के 390 डिब्बे बरामद किए। जिसमें 5 किलोग्राम से अधिक हीरोइन थी ।उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। दास ने यह जानकारी दी कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ इस क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रही है जिसके तहत क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बढ़ने नहीं दिया जाएगा ।उसे समय रहते रोक दिया जा रहा है।