भगोड़े प्रेमी के घर पर प्रेमिका ने दिया धरना, मचा हंगामा

Published Date: 13-03-2023

बिहार: झारखंड के धनबाद जिला में अपने प्रेमी को पाने के लिए प्रेमिका ने जिस तरह घर के सामने धरना देकर प्रेमी को विवाह करने पर मजबूर कर दिया था । उसी तरह की घटना बिहार के वैशाली जिला में देखने को आया है । भगोड़े प्रेमी सनोज कुमार को खोजने के लिए प्रेमिका शीलू कुमारी पटना से वैशाली जिला महानागर के देशराजपुर वार्ड संख्या 27 में पहुंचकर प्रेमी के घर पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गई है। हालांकि प्रेमी और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर भाग निकले हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिला निवासी शीलू कुमारी अपने परिवार के साथ पटना में बहुत दिनों से रह रही थी। इस दौरान पटना में कंपटीशन की तैयारी कर रहे सनोज कुमार से दोस्ती हो गई । सनोज कुमार वैशाली जिला का रहने वाला है। पढ़ाई के दौरान शीलू कुमारी और सनोज कुमार का प्यार परवान चढ़ने लगा। यह परवान इतना चढा कि दोनों ने गुपचुप तरीके से वर्ष 2022 में 23 दिसंबर को विवाह कर लिया। उसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहने लगे। इस वर्ष होली के अवसर पर सनोज कुमार अपने गांव आ गया। पत्नी को पटना में ही छोड़ आया। होली बीतने के बाद सनोज कुमार वापस पटना नहीं पहुंचा तो ,शीलू कुमारी उसे फोन करने लगी । फोन भी स्विच ऑफ मिला । तब शीलू कुमारी अपने कथित पति सनोज कुमार को खोजते हुए वैशाली जिला के महानागर देशराज पूर्व वार्ड संख्या 27 स्थित सनोज कुमार के घर पहुंच गई । उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और सारी आपबीती उन लोगों को बतायी। सनोज कुमार के बारे में पूछताछ करने लगी। इस बीच उसने हंगामा भी शुरू कर दिय शीलू कुमारी को वहां सनोज कुमार नहीं मिला ।शीलू कुमारी के हंगामा से तंग आकर सनोज कुमार और उसके परिवार के लोग घर पर ताला लगा कर भाग निकले। इससे नाराज होकर शीलू कुमारी घर के सामने धरना पर बैठ गई है। इस संबंध में गांव वालों ने चौकीदार के माध्यम से स्थानीय थाना को सूचित भी किया है। गौरतलब हो कि इसी तरह की घटना झारखंड के धनबाद में घटित हो चुकी है जब प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर भाग निकला था तो प्रेमिका खोजते हुए उसके घर पहुंच गई और घर के बाहर आने दिनों तक धरना पर बैठी रही ।उस समय परिवार वाले परेशान हो गए थे। गांव वाले और पुलिस के दबाव में प्रेमी को प्रेमिका के साथ विवाह करना पड़ा था।

Related Posts

About The Author