आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने की छापेमारी

Published Date: 14-03-2023

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एनआईए की टीम श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है।
छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं।
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान जमात-ए-इस्लामी से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों को सर्च किया जा रहा है।
एक दिन पहले सोमवार को आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में एनआईए ने श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया था। एएनआई के मुताबिक, एनआईए अधिकारियों ने तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। इससे अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। ए एन आई ने आतंकवादियों को फंडिंग करने वाले और समर्थकों के विरुद्ध घाटी में कंटिन्यू छापेमारी अभियान जारी रखे हुए हैं ।इस दौरान अनेक चौंकाने वाले तथ्य अधिकारियों के हाथ लगे हैं। जिससे उम्मीद जताई जा रही है की घाटी से आतंकवादियों का जल्द सफाया होना तय है।

Related Posts

About The Author