पंजाब के शिक्षा मंत्री ने आईपीएस ज्योति यादव से की सगाई

Published Date: 14-03-2023

हरजोत सिंह बैंस और आईपीएस अधिकारी जल्द होंगे एक दूजे के

पंजाब: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आईपीएस अधिकारी डॉक्टर ज्योति यादव से सगाई कर ली है। बहुत जल्द दोनों विवाह के गठबंधन में बंध कर एक दूजे के हो जाएंगे। वर्तमान में ज्योति यादव मनसा में एसपी के पद पर तैनात है।वे विगत वर्ष विधायक राजिंद्र पाल कौर के साथ हुए बहस के बाद सुर्खियों में आई थी। वे 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी है। उनका परिवार गुड़गांव में रहता है।
जानकारी के अनुसार आप के नेता हरजोत सिंह बैंस 31 वर्ष की उम्र में चुनकर विधायक बने और मान सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री का पदभार सौंपा गया है। वर्तमान में वे 32 वर्ष के हैं। इससे पूर्व वे आम आदमी पार्टी के युवा शाखा से जुड़े रहे हैं। हरजोत सिंह बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं । वे वर्ष 2017 में चुनाव लड़े थे मगर जीत नहीं पाए। इस बीच उनकी मुलाकात आईपीएस अधिकारी डॉक्टर ज्योति यादव से हुई और दोनों की दोस्ती मधुर संबंध में बदल गया। इसके बाद दोनों परिवार के सहमंती से सगाई हुई । अब विवाह की तैयारी की जा रही है। हालांकि विवाह की तारीख और स्थान तय नहीं हुआ है। इस पर उनके परिवार के लोग मंथन कर रहे हैं। वही डॉक्टर ज्योति यादव लुधियाना में एडीसीपी भी रह चुके हैं और वह विगत वर्ष विधायक राजिंद्र पाल कौर के यहां छापेमारी की थी। उस समय बहस हुआ था तब डॉक्टर ज्योति यादव सुर्खियों में आई थी। विधायक राजिंद्र पाल कौर ने आरोप लगाया था डॉक्टर ज्योति यादव ने बगैर परमिशन के उनके यहां छापामारी की, जो सरासर गैरकानूनी था।

Related Posts

About The Author