एक्टर डायरेक्टर समीर खाखर निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

Published Date: 15-03-2023

मुंबई: बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आयी है। एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से फिल्म नगरी शोक से अभी उबरी भी नहीं थी कि सलमान खान स्टारर ‘जय हो’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया। बुधवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 71 साल के थे। बताया जा रहा है कि उनका निधन मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ है।
समीर खाखर के छोटे भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की पुष्टि की है। गणेश के मुताबिक़, समीर को मंगलवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें बोरीवली स्थित एम.एम. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे कहते हैं, “कल से उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। बाद में वे अचेत अवस्था में चले गए।
हमने डॉक्टर्स को घर बुलाया, जिन्होंने हमें उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी। उन्हें एम.एम. हॉस्पिटल के ICU में एडमिट कराया गया था। धीरे-धीरे उनके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद किया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आज सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया।”

Related Posts

About The Author