ओडिशा बस ड्राइवर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Published Date: 16-03-2023

ओडिशा: ओडिशा में बस ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया। इस कारण बहरागोड़ा से यात्री वाहनों का परिचालन ओडिशा में नहीं हुआ। इससे सैकड़ों यात्री परेशान रहे।अनेक यात्रियों को बहरागोड़ा बस टर्मिनल से अपने घर लौट जाना पड़ा।बस टर्मिनल में बसें खड़ी रहीं। विदित हो कि पश्चिम बंगाल तथा झारखंड से अनेक बसें ओडिशा जाती हैं।हड़ताल के कारण बहरागोड़ा बस टर्मिनल से कोई बस ओडिशा के लिए रवाना नहीं हुई। इसके कारण यात्री हलकान रहे। बसों का परिचालन नहीं होने के कारण कई मरीज भी इलाज के लिए ओडिशा नहीं जा सके।

Related Posts

About The Author