पुजारी अपने पंथ से हटे, प्रेमिका के हाथों मिली मौत

Published Date: 16-03-2023

*पहले पंडित जी को शराब पिलायी, फिर भोजपुरी गाने पर लगाये ठुमके, फिर अपने दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला

झारखंड : जमशेदपुर में एक पुजारी अपने पंथ यानी पूजा पाठ से भटक कर एक आवारा प्रेमिका के चक्कर में पड़ गए। प्रेमिका ने अपने डांस से उन्हें रिझाया और शराब पिलाने के बाद दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी। जांच में पुलिस ने सारे मामले का खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड का खुलासा मरने से पहले पंडित जी द्वारा अपनी प्रेमिका के अश्लील डांस का बनाया वीडियो भी अहम भूमिका निभाई है।
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में टेल्को खड़ंगाझाड़ निवासी सुबोध कुमार पांडेय के हत्याकांड का परसुडीह पुलिस ने खुलासा कर दिया है।वे टेल्को के खड़ंगाझाड़ स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी थे। पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सुबोध कुमार पांडेय की हत्या उनकी प्रेमिका शारदा तिवारी (37 साल) ने ही अपने घर में कर दी थी। पुलिस ने बताया है कि प्रेमी सुबोध कुमार पांडेय को अपने स्वयं के दुपट्टे से गला दबाकर जान से मार दी थी।
सुबोध कुमार पांडेय को पहले उनकी प्रेमिका ने अंग्रेजी शराब पिलायी और अपना खुद का डांस दिखाया। डांस दिखाने के बाद जब वे बेहोश हो गये तो उनका अपने ही दुपट्टा से गला दबाकर मार डाला। सुबोध पांडेय मूलरूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे। इस मामले में उनके 19 साल के बेटे अनुकांत पांडेय उर्फ गणेश पांडेय ने केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान किया था। पुलिस को एक वीडियो भी मिला था, जिसको पंडित जी ने प्रेमिका का बनाया था, जब वह शराब पी लिये थे और उस वक्त उनकी प्रेमिका ने डांस किया था।पुलिस को इस डांस का वीडियो मिलने के बाद सारे तथ्यों की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शारदा तिवारी नामक वह महिला टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझाड़ टीओपी के पास रहने वाली है। उसका सुबोध पांडेय के साथ प्रेम संबंध था, जिनको परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा के भाड़े के मकान में वह रखी थी। बताया जाता है कि उनके परिजन जाकर विरोध भी किये थे, लेकिन परिजनों और उनके बेटे को महिला ने कहा था कि ज्यादा तेज मत बनो नहीं तो उसके पिता को ही मार डालेगी। इसके बाद पुलिस ने 6 मार्च को बारीगोड़ा में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव बरामद किया, जिसके बाद केस हत्या का दर्ज किया गया। पुलिस ने शराब और दुपट्टा को भी बरामद कर लिया है, जिसको पिलाने के बाद जिस दुपट्टा से हत्या कर दी गयी है।

Related Posts

About The Author