ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट; चार मजदूरों की मौत ,अनेक जख्मी

Published Date: 20-03-2023

बिहार: राजधानी पटना के मनेर में ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट हो गयी है। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि, भट्ठे के मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की सूचना है। हादसा मनेर के ब्यापुर गांव के लकी ईंट भट्ठा की चिमनी में हुआ है।
घटना के बाद, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। आसपास मौजूद मजदूरों ने दबे लोगों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। आनन-फानन में घायलों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहां से कुछ लोगों को पटना रेफर कर दिया गया। साथ ही, मलबा हटाने का काम चल रहा है
ईंट भट्ठे में रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस और प्रशासन की तरफ से हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गयी है। वहां काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि चिमनी के गिरने के पहले वहां नीचे कई लोग काम कर रहे थे। जबकि, चिमनी गिरने से आसपास के लोग भी चपेट में आ गए हैं।
पुलिस इलाके में लोगों की मदद के लिए कैंप कर रही है। इससे पहले भी चिमनी गिरने की ऐसी घटना हो चुकी है।

Related Posts

About The Author