कोर्ट में अपराधियों ने दिनदहाड़े चलाई गोली ; बाल-बाल बचा नवीन सिंह ,अपराधी फरार

Published Date: 27-03-2023

झारखंड : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत जमशेदपुर कोर्ट परिसर के गेट नंबर 3 पर अपराधियों ने फायरिंग की। अपराधियों ने नवीन सिंह पर फायरिंग की लेकिन अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सके। नवीन किसी तरह भाग कर अपने आप को बचा लिया। इस दौरान गेट नंबर 3 पर मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार बाइक से आए दो अपराधियों ने अपनी बाइक गेट नंबर 3 पर रोकी और एक व्यक्ति पर अचानक फायरिंग कर दी। अपराधियों ने दो फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि नवीन सिंह की आज कोर्ट में पेशी था। इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मामला क्या गोली किसने चलाई गोली चलाने वाला कौन है। इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं इस घटना से लोग दहस्त में है। इससे पूर्व भी कोर्ट के अंदर घुस कर अपराधी हत्या कर चुके हैं।

Related Posts

About The Author