मंदिर में बुजुर्ग ने जीभ काटकर चढ़ाई , अस्पताल में भर्ती

Published Date: 28-03-2023

यूपी : कहते हैं कि श्रद्धा की कोई सीमा नहीं होती। अपनी भक्ति दिखाने के लिए अद्भुत कार्यनामे दिखाने से नहीं चूकते।वे लोगों को चौंका देते हैं।ऐसा ही घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गांव स्थित भवानी देवी मंदिर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा अपनी जीभ का अगला हिस्सा काटकर माता की मूर्ति पर समर्पित कर दिया गया। इस दौरान मौके मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिससे उस बुजुर्ग की स्थिति सामान्य हो पाई है।
जानकारी के अनुसार बाबूराम (65) पुत्र स्व. देवीदीन निवासी ग्राम कल्यानपुर, अपने घुटने के जोड़ों के दर्द से लंबे अरसे से पीड़ित थे। बेटे धर्मपाल ने बताया की घुटनों के दर्द का निरंतर इलाज भी करवाया जा रहा है परंतु हिंदू धर्म की मान्यताओं के चलते पिता बाबूराम द्वारा दुगोली गांव स्थित भवानी देवी मंदिर में बिना किसी को घर में बताएं अपनी जीभ का अगला भाग काटकर देवी मां की प्रतिमा पर अर्पित कर दिया। इस घटना से मंदिर में मौजूद भक्तों में हड़कंप मच गया। वही जीब काटने के बाद मंदिर में स्थानीय लोगों का वृद्ध व्यक्ति को देखने के लिए तांता लग गया। वही जब मामले की सूचना कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव को हुई तो तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग बाबूराम को पुलिस जीप से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान हालत सामान्य बताई गई।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोपालगंज डॉ अरुण द्विवेदी ने बताया की बुजुर्ग बाबूराम को प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया था जिस पर प्राथमिक उपचार करते हुए एवं स्थिति को सामान्य देखते हुए आगे के इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है जीभ का अगला हिस्सा काटा गया है जिस कारण बोलने में अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

Related Posts

About The Author