भाजपा नेता के होटल में ठहरे करोड़ पति युवक की रहस्यमय मौत

झारखंड : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित भाजपा नेता के होटल देवदूत में ठहरे रांची के एक जमीन कारोबारी करोड़पति युवक की गुरुवार की सुबह 10 बजे रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है।वह कथित पत्नी के साथ ठहरा हुआ था। उस महिला अपने पति को टीएमएच लेकर गयी,तब डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृत कारोबारी की पहचान रांची के लालपुर, हजारीबाग रोड देवी मंदिर के बगल के रहनेवाले अश्वनी जैसवाल (27) के रूप में हुई है।जबकि युवती सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा गम्हरिया साइनगर की रहनेवाली है। घटना के समय साथ में युवती भी थी। बातचीत में युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अश्वनी से दो माह पूर्व ही शादी की थी। उसकी मौत कैसे हुई है उसे भी पता नहीं है। सुबह के 9.30 बजे जब वह होटल देवदूत के कमरे से निकलकर चिल्लाने लगी थी, तब होटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली थी।उसके बाद अश्वनी को टीएमएच ले जाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि अश्वनी और युवती दोनों साथ में 11 दिनों से होटल में रह रहे थे। होटल के कर्मचारियों को दोनों ने बताया था कि वे पति-पत्नी हैं। गुरुवार को अचानक युवती चिखने-चिल्लाने लगी तब होटल के कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली।यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है हार्ट-अटैक आने से कारोबारी की मौत हुई हो।रात में तबियत बिगड़ने पर युवती ने आदित्यपुर पुलिस को किया था फोन।युवती का कहना है कि अश्वनी की तबियत बुधवार की देर रात ही बिगड़ गयी थी। इस बीच उसने आदित्यपुर थाने में भी फोन किया था, लेकिन वहां की पुलिस ने यह कहकर रिस्पांस नहीं दिया कि मामला साकची थाने की है। गुरुवार की सुबह 9.30 बजते-बजते कारोबारी की हालत काफी बिगड़ गयी थी, तब युवती चिल्लाने लगी थी। अश्वनी और युवती के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बीएमडब्लु कार से होटल देवदूत पहुंचे हुये थे।तबियत बिगड़ने पर होटल की ओर से ही आपात घड़ी में एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे एमजीएम अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन युवती के कहने पर अश्वनी को टीएमएच में लेकर गये। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब अश्वनी के परिवार के लोगों के आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है और युवती कौन है।

Related Posts

About The Author