रोप-वे का प्रयोग करने वाला पहला शहर होगा वाराणसी

Published Date: 31-03-2023

यूपी : विदेशों के बाद विश्व में भारत तीसरा देश और वाराणसी पहला शहर होगा जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप -वे का प्रयोग होगा। कैंट स्टेशन से गोदौलिया के बीच पांच स्टेशन होंगे। जिनमे कैंट रेलवे स्टेशन,काशी विद्यापीठ,रथयात्रा,गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा। रोपवे की कुल दूरी 3.8 किलोमीटर होगी जो करीब 16 मिनट में तय होगी। लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से क़रीब 150 ट्रॉली कार चलेगी। एक ट्रॉली में 10एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानि 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ जा सकेंगे।रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। रोप वे का कार्य 2 साल में पूर्ण होगा। हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी।इसका उद्घाटन वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किया गया है

Related Posts

About The Author