पाकिस्तान में एक खाद्यान्न वितरण केंद् में भगदड़ से 12 की मौत

Published Date: 01-04-2023

कराची : पाकिस्तान में खाने के सामान के लिए जुटे लोगों में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गयी है। यह घटना कराची की है जहाँ रमजान के लिए एक खाद्यान्न वितरण केंद्र पर भगदड़ मच गयी। भगदड़ तब मची जब खाना बांटने के समय कुछ लोगों ने गलती से बिजली के तार पर पैर रख दिया।

घटना में 12 लोगों की मौत हुए है जिनमें बच्चे और महिलाऐं शामिल हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बिजली के तार पर पैर रखने के बाद लोग एक दूसरे को धक्का देकर भागने लगे। कुछ लोग पास के नाले में जा गिरे।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भगदड़ मच गई। भीड़ की वजह से नाले की दीवार ढह गई और उसमें दो बच्चे और दो महिलाएं गिर गए।

इस घटना के अलावा पाकिस्तान में खाद्यान्न वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या कम से कम 22 हो गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले हफ्ते मुफ्त खाद्यान्न वितरण की योजना शुरू की थी। हालांकि, इन घटनाओं के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

Related Posts

About The Author